-
बीजेपी नेत्री और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और धमेंद्र (Dharmendra) की दोनों ही बेटियों की शादी की शादी हो चुकी है और इन शादियों में भाई की रस्म निभाने के लिए एक खास शख्स ने भूमिका निभाई थी। हेमा मालिनी ने अपनी किताब हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल (Hema Malini: Beyond the Dream Girl) में अपनी परिवार और धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बच्चों के संबंध में बहुत सी बाते बताई हैं। इस किताब में उन्होंने बताया था कि उनके संबंध सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी (Bobby Deol) से बेहतर हैं, लेकिन ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) की शादी में भाई की रस्म किस खास शख्स ने निभाई थी आइए इससे जुड़ी बातें आपको बताएं।
-
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है। ईशा देओल की शादी में सनी देओल और बॉबी देओल नहीं आए थे और इसके पीछे की वजह हेमा ने बताया था कि वह शूट के लिए बाहर थे।
-
बता दें कि हेमा मालिनी की दूसरी बेटी अहाना देओल की शादी में भी सनी-बॉबी नहीं आए थे। दोनों ही शादियों में सौतेले भाईयों की गैर मौजूदगी रही थीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-mother-taunted-the-actor-and-said-to-son-sometimes-drink-a-little/1721537/ "> धर्मेन्द्र की मां ने जब प्यार से कसा था एक्टर पर ताना, कहा था- बेटा कभी-कभी थोड़ी पी लिया करो </a> )
-
ईशा देओल और अहाना देओल की शादी में भाई की रस्म निभाने का काम कोई और नहीं बल्कि धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने किया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/"> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम</a> )
-
धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ ईशा देओल के संबंध अच्छे रहे हैं और बता दें कि सनी ही पहली बार अपने घर ईशा को लेकर गए थे।
-
बचपन में ईशा और आहना सनी और बॉबी के साथ टाइम भी कभी-कभी बीताती थीं, लेकिन दोनों सौतेली बहनों की शादी में भाई शामिल नहीं हुए थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dialing-phone-became-trouble-for-dharmendra-bobby-deol-used-to-help/1720442/"> धर्मेंद्र के लिए डायलिंग फोन जब बन गया था मुसीबत, बॉबी देओल बने थे सहारा</a> )
-
अभय देओल के हेमा मालिनी के साथ ही उनकी दोनों बेटियों के साथ हमेशा ही अच्छी बॉडिंग रही है। (all Photos: Social Media)
